1. मुंबई के कुर्ला इलाके में फिल्म देखने गया एक परिवार खुद तमाशा बन गया।
2. दरअसल, फिल्म की शुरुआत में राष्ट्रगान बजने पर हॉल में मौजूद दर्शक सीट छोड़ कर खड़े गए, लेकिन तीन महिलाओं समेत एक परिवार के चार लोग अपनी सीट से नहीं उठे।
3. अन्य दर्शकों ने इस रवैये का विरोध किया। आक्रोशित लोगों ने उस परिवार को गालियां देते हुए थियेटर से बाहर निकाल दिया। इस घटना पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है।
4. मुंबई के कुर्ला इलाके में गत शुक्रवार को एक परिवार पीवीआर सिनेमा हॉल में फिल्म ‘तमाशा’ देखने गया।
5. फिल्म की शुरुआत में राष्ट्रगान बजा तो सम्मान में दर्शक उठकर खड़े गए। लेकिन, एक परिवार के चार लोग बैठे रहे। हॉल में मौजूद अन्य दर्शकों ने इस का विरोध किया और उस परिवार को खरी-खोटी सुनाईं।
राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर तमाशा बना परिवार –
Advertisements