- रवींद्र जडेजा की रविवार को शादी के दौरान जश्न में फायरिंग हुई। इसे लेकर विवाद हो गया है। सीजंस होटल से बरात के बाहर निकलते वक्त फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है।
- इसमें दिख रहा है कि जब गोलियां चलाई जा रही हैं उस वक्त जडेजा की घोड़ी बिदक जाती है। क्रिकेटर भी खुद को बचाने के लिए झुकते हुए नजर आ रहे हैं।
- घटना के बाद एसपी अनरप सूद ने कहा, ”मुझे फायरिंग के बारे में मीडिया से जानकारी मिली है। मैंने जांच के लिए लोकल पुलिस को ऑर्डर दिया है। वो मुझे रिपोर्ट देंगे, तभी कुछ आगे कहा जा सकता है।”
- राजकोट ग्राम्य पुलिस मौके पहुंच गई है। फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है। जडेजा की बरात में रिश्तेदारों द्वारा सरेआम फायरिंग की गई, जो गैर कानूनी है। जडेजा की शादी में बरातियों ने 6 राउंड हवा में फायर किया।
- वीडियो में इस फायरिंग के वक्त बगल में जडेजा घोड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं। बेहद नजदीक की फायरिंग से जडेजा भी थोड़े डर जाते हैं।
#jadeja #Marriage #firing #illegal #police #crime #cricket #5ThinngsSomething
By :- Raman Jaiswal https://twitter.com/Raman_jais
Advertisements