- ओलंपिक शुरू होने से 10 दिन पहले भारत को करारा झटका लगा जब 74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव नाडा द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में नाकाम रहे जिससे रियो ओलंपिक में उनकी भागीदारी भी खतरे में पड़ गई है.
- राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाए गए हैं. वह कल नाडा की अनुशासन पैनल के सामने पेश हुए थे.
- नाडा डीजी ने कहा,‘नरसिंह प्रतिबंधित स्टेरायड के सेवन का दोषी पाया गया है. उसका बी नमूना भी पॉजीटिव निकला. जब उसका बी नमूना खोला गया तब वह खुद भी मौजूद था.’ उन्होंने कहा,‘वह कल अनुशासन पैनल के सामने पेश हुआ.
- खेल मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की कि एक पहलवान डोप टेस्ट में नाकाम रहा है हालांकि इसने यादव का नाम नहीं लिया. मंत्रालय ने कहा, ‘एक पहलवान को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाया है. नाडा की डोपिंग निरोधक अनुशासन पेनल मामले की सुनवाई कर रही है. कल इसकी पहली सुनवाई हुई जिसके तहत पहलवान को अपने बचाव का मौका दिया जायेगा.’
- सुशील कुमार नें नरसिंह यादव की दावेदारी को चुनौती दी थी, जिसके बाद नरसिंह यादव नें ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था ।
By – Mohit Grover.
#Rio2016 #Wrestling #Doping #India #SushilKumar
Advertisements