Story By- Raman JaiswalFollow @Raman_jais
- विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी अनुभवहीन जोड़ीदार प्रार्थना थोम्बारे को पहले दौर में ही शुहाई च्यांग और शुहाई पेंग की चीनी जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
- सानिया और प्रार्थना ने हालांकि अपनी अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी लेकिन दो घंटे 44 मिनट तक चले मैच में आखिर में उन्हें 6-7, 7-5, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.
- प्रार्थना की कमजोर सर्विस के कारण भारत ने मैच गंवाया क्योंकि उन्होंने कई बार अपनी सर्विस गंवायी. पहला सेट टाईब्रेकर तक खिंचा जिसमें चीनी जोड़ी ने 8-6 से जीत दर्ज की.
- दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने 2-0 और फिर 3-1 से बढ़त बनाई. सानिया और प्रार्थना ने 49 मिनट में 7-5 से यह सेट अपने नाम कर दिया.
- तीसरे और निर्णायक सेट में भारतीय खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया लेकिन चीनी टीम ने 12वें गेम में मैच अपने नाम कर दिया.
#Rio #Rio2016 #OlympicGames #RioOlympic #Sania #SaniaMirza #Tennis #WomenDoubles #India #IndiaAtRio #5ThingsSomething
Advertisements