रियो ओलंपिक: आज इन भारतीय एथलीटों पर रहेगी नजर

Story By-  Raman Jaiswal

  1. रियो ओलंपिक में रविवार का दिन भारतीयों के लिए बेहद खास होने वाला हैं. एक बार फिर से जिमनास्ट दीपा करमाकर इतिहास रचती नजर आएंगी. दीपा वॉट फाइनल मुकाबले के लिए फ्लोर पर उतरेंगी.
  2. हर किसी को दीपा से देश को काफी उम्मीदें हैं, ये कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं. दीपा का मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:17 पर शुरू होगा.
  3. भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार का मुकाबाल उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज फजलीदीन गायबनाजारोव से होगा. 64 किलो वर्ग में मनोज से काफी उम्मीदें हैं. अब तक हुई दो बाउट में मनोज ने बेहतरीन खेल दिखाया है. ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 9:45 से शुरू होगा.
  4. भारतीय निशानेबाजों के लगातार नाकामी के बाद गगन नारंग और चेन सिंह 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में अपना निशाना साधेंगे. हालांकि अबतक निशानेबाजों ने निराशा ही किया है. लेकिन नारंग से काफी उम्मीदें हैं. क्वालिफाइंग मुकाबले भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होंगे और फाइनल रात 9:30 बजे खेला जाएगा.
  5. शाम 9 बजे भारत और बेल्जियम के बीच पुरुष हॉकी का अहम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 36 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में जीत जरूरी है. इसके अलावा शाम 6 बजे महिला मेराथन रेस में भारत की कविता राउत अपने दावेदारी पेश करेंगी.

#Rio2016 #RioOlympics #Rio2016 #IndiaAtRio #GaganNarang #50mProneRifle                      #Shooting #DeepaKarmakar #IndianHockey #Gymnastic #ChainSingh #Boxing #ManojKumar #5ThingsSomething

Leave a comment