Story By- Raman JaiswalFollow @Raman_jais
- कश्मीर में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को भारत में घुसपैठ करने के लिए करोड़ों रुपये की फंडिंग की है.
- एजेंसी की specific report के मुताबिक भारत में घुसपैठ करने वाले एक-एक फिदायीन आतंकी को अलग अलग रुपये देने का किया ऐलान किया गया है.
- जानकारी के मुताबिक एक आतंकी को 3 लाख रुपये तब दिए जाएंगे जब वह घुसपैठ करके दूसरे आतंकी के पास हथियार और गोला बारूद पहुंचा देगा.
- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आतंकियो को भारत में घुस कर सुरक्षा बलों पर फिदायीन हमला करने के लिये 10 लाख रुपये मुहैया करा रही है. आतंकी संगठन जैश, लश्कर और हिजबुल को पाकिस्तान की एजेंसी ने 2 करोड़ 75 लाख 35 हज़ार रुपये की रकम चार खेप में पहुंचाई है.
- इस बड़ी रकम के एक हिस्से का इस्तेमाल पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियो को ट्रेनिंग देने के लिए पहुंचाया गया है. जहां आईएसआई ने आतंकियों को आधुनिक हथियार और घुसपैठ के लिए ज़रूरी साजो सामान भी इसी पैसे के जरिये खरीदने के लिए कहा है.
#JammuKashmir #Kashmir #ISI #India #Pakistan #5ThingSomething
Advertisements