Story By – Mohit Grover. Follow @mohitgrover77
Follow – Follow @5thingsomething
- बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और भारतीय क्रिकेट के सुल्तान विराट कोहली जल्द ही एक म्यूज़िक वीडियो में दिखाई देंगे.
- दोनों हस्तियां बेल्जियम के दिमित्री वेगास और लाइक माइक म्यूजिक वीडियो में काम करेंगे.
- सलमान और विराट सनबर्न फेस्टिवल के 10वें एडिशन के एरिना टूर में डीजे स्टार्स के साथ भी दिखेंगे. इस दौरान दोनों डीजे की भूमिका में भी हाथ आजमाएंगे.
- सलमान ने हाल ही में विराट की गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ सुल्तान फिल्म भी की थी, सलमान अभी अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के चलते मनाली में है.
- वहीं दूसरी ओर 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के साथ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ में सभी की नज़रे विराट पर होंगी.
Advertisements