Story By – Mohit Grover. Follow @mohitgrover77
Follow – Follow @5thingsomething
- करण जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की मुश्किलें आखिरकार कम हो गई, राज ठाकरे, करण जौहर की मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के बाद बैठक में फैसला लिया गया कि मनसे इसका विरोध नहीं करेगी.
- राज ठाकरे नेBoll ये भी कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने लिखित में उन्हें भरोसा दिलाया है कि आगे से वे पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे.
- राज ठाकरे ने यह भी कहा कि जो भी निर्माता जिसने पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिया है, सेना राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देगा.
- प्रोडयूसर गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने सीएम को आश्वासन दिया है कि भविष्य में कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा.
- उरी अटैक के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बालीवुड में भी पहुंच गया था. विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है.
Advertisements