घर की लड़ाई के बीच मुलायम ने अखिलेश-शिवपाल को दिल्ली बुलाया

Story By – Mohit Grover.

Follow –

      समाजवादी पार्टी की पारिवारिक लड़ाई दिन पर दिन बड़ी होती जा रही है, दिन भर की खींचतान के बाद पार्टी चीफ

मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को दिल्ली बुलाया है. 

सोमवार को मुलायम सिंह और शि‍वपाल के करीबी दो मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर करने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव ने चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल की भी छुट्टी कर दी गई.

मुलायम ने अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर शिवपाल को जिम्मेदारी दी तो कुछ देर बाद ही भतीजे अखिलेश यादव ने शिवपाल का कद घटाकर उनसे पीडब्ल्यूडी सहित 7 मंत्रालय वापस ले लिये हैं. 

राज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग का कार्यप्रभार मुख्यमंत्री को आवंटित कर दिया है. राज्यपाल ने मंत्री अवधेश प्रसाद को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का अतिरिक्त कार्यप्रभार आवंटित किया है.

शिवपाल से जिस पीडब्ल्यूडी विभाग को ले लिया गया है उसी मंत्रालय के अंडर में अखिलेश के तमाम मेगा प्रोजेक्ट का काम चल रहा था. कुछ दिनों बाद यूपी में चुनाव होने हैं. अखिलेश विकास के नाम पर जीतने की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन अभी तो परिवार के झगडे से ही उन्हें फुर्सत नहीं मिल रही है.

Related Search –

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए प्रवीण कुमार

इस बार लैपटॉप की जगह स्मार्ट फोन देंगे अखिलेश