बीएमसी मुद्दे पर बोले कपिल – किसी पार्टी के खिलाफ नहीं

Story By – Mohit Grover.

    • कामेडियन कपिल शर्मा द्वारा बीएमसी के घूस लेने का मामले पर कपिल ने सफाई देते हुए कहा है कि वह किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है, वह बस भ्रष्टाचार के खिलाफ है.

 

    • गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपये टैक्स भर रहा हूं. इसके बावजूद अपना ऑफिस बनाने के लिए मुझे बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी.’ बाद में इस ट्वीट को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया, ‘क्या ये हैं अच्छे दिन?

 

  • बीएमसी के मुताबिक, मुंबई वेस्ट इलाके में कपिल के ऑफिस का अवैध तरीके से निर्माण का काम चल रहा है. यही नहीं, 16 जुलाई को नोटिस भेजने के बाद भी कपिल ने निर्माण का काम जारी रखा है. बाद में चार अगस्त को बीएमसी ने अवैध निर्माण गिरा दिया.
  • आरोप के सामने आने के बाद बीएमसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीएमसी ने कहा कि अवैध निर्माण की भी जांच की जाएगी.
  • कपिल के ट्वीट के बाद यह मुद्दा लगातार सियासी गलियारो में जोरो पर रहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कपिल को कारवाई करने का आश्वासन भी दिया.