PM मोदी बोले- टीएमसी और कांग्रेस का गोत्र एक, दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद किया

modi wb rally.jpg

  1. पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. नादिया जिले के कृष्णानगर में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हार की कगार पर खड़ी टीएमसी ने अपना होश हवास गवां दिया है.
  2. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि चुनाव आयोग से लड़ रही हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले ही हार मान ली है.पीएम मोदी ने कहा कि दीदी चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्थान है. पूरे विश्व में इसका सम्मान है. आयोग ने ममता दीदी को उनकी वाणी और व्यवहार के लिए नोटिस भेजा. कानून तो अपना काम करेगा.
  3. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपको मालूम है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की सदस्यता छह साल के लिए गई थी. क्योंकि उन्होंने सरकार का दुरुपयोग किया था. आपने भी चुनावी नियमों को खुलेआम तोड़ा है. सरकार का दुरुपयोग किया है.
  4. पीएम मोदी ने कहा पूरे देश ने टीवी पर देखा कि कैसे बड़े माने जा रहे लोग बंगाल का भविष्य बेचने के लिए कैमरे के सामने सौदा कर रहे हैं. यह रुपयों का लेना-देना नहीं है, बल्कि आपके भविष्य का सौदा है.
  5. उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर उत्तम कवियों के विचार सुनने को मिलते थे आज वह धरती बम बनाने की फैक्ट्री बन गई है. उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने अगर पांच साल तक जनता का दुख देखा होता तो आज चुनाव आयोग को धमकी नहीं दे रही होतीं. आप आयोग से अपनी बात बतातीं, न कि 19 मई के बाद देख लूंगी की धमकी देतीं.

#BJP #TMC #Modi #MamataBanerjee #WestBengal #Election2016 #AssemblyElection #5ThingsSomething

By:- Raman Jaiswal (https://twitter.com/Raman_jais)