प्रदूषण को बाय-बाय कहने साइकिल पर निकली दिल्ली –

1. राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित दूसरे कार फ्री डे में हजारों लोगों ने भाग लिया।
2. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय सहित कई विधायक व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों से साइकिल व सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
3. कार फ्री डे के बैनर-पोस्टर से पटे द्वारका के डीडीए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से साइकिल रैली की शुरुआत की गई।

4. रैली सेक्टर तीन-तेरह चौराहा होते हुए फिर डीडीए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंची।
5. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि अगले कार फ्री डे का आयोजन 22 दिसंबर को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर या पटपड़गंज इलाके में किया

 

Leave a comment