चीन-पाक के CPEC के जवाब में भारत का चाबहार बंदरगाह तैयार

  1. ईरान, भारत और अफगानिस्तान के बीच चाबहार बंदरगाह आज से खुल गया. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को इस रणनीतिक ट्रांजिट रूट के पहले फेज का उद्घाटन किया.
  2. पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट के बरक्स चाबहार पोर्ट भारत के लिए बेहद अहम है. इस पोर्ट को सामरिक नजरिये से पाकिस्तान और चीन के लिए भारत का करारा जवाब माना जा रहा है.
  3. इस अतिमहत्वपूर्ण रूट के उद्घाटन से एक दिन पहले ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ के साथ राजधानी तेहरान में बैठक कर चाबहार प्रोजेक्ट से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की थी.
  4. चाबहार से ईरान के मौजूदा रोड नेटवर्क को अफगानिस्तान में जरांज तक जोड़ा जा सकता है जो बंदरगाह से 883 किलोमीटर दूर है. 2009 में भारत द्वारा बनाए गए जरांज-डेलारम रोड के जरिये अफगानिस्तान के गारलैंड हाइवे तक आवागमन आसान हो जाएगा.
  5. चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट के पहले चरण में भारत 200 मिलियन डॉलर से अधि‍क का निवेश करने जा रहा है. इसमें फरवरी में दिया गया 150 मिलियन डॉलर भी शामिल है. भारत इस प्रोजेक्ट पर 500 मिलियन डॉलर निवेश करेगा. यह समझौता 2003 में हुआ था.

पूरी खबर पढ़ें… aajtak.in पर.

अश्विन-जडेजा को टी-20 में आराम, मिश्रा और रसूल को मौका..

Story By – Mohit Grover.

  1. इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा नहीं खेलेंगे.
  2. दोनों खिलाड़ियों को आराम देकर, उनकी जगह अमित मिश्रा और परवेज रसूल को मौका दिया गया है
  3. टी-20 सीरीज का पहला मैच कानपुर में 26 जनवरी को खेला जाएगा.
  4. दूसरा मैच नागपुर में 29 जनवरी और आखिरी मुकाबला बेंगलुरू में 1 फरवरी को खेला जाएगा.
  5. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की है.

अब एक दिन में निकाल सकेंगे 10 हजार… !

  1. Story By : Mohit Grover.
  2. नोटबंदी के बाद आरबीआई लोगों की मुश्किलें खत्म करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. आरबीआई के नए ऐलान के मुताबिक अब रोज एटीएम से 10 हजार तक रुपए निकाले जा सकेंगे.
  3. अभी तक यह लिमिट 4500 रुपए है. इसके अलावा आरबीआई ने चालू खाते से हर हफ्ते एक लाख तक की निकासी को मंजूरी दे दी है.
  4. वहीं हफ्ते भर में 35 हजार रुपये निकाल सकते हैं. वहीं अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, दस लाख करोड़ रुपये के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं और तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में हैं.

4. आंकड़ों के अनुसार अभी तक दस लाख करोड़ रुपये के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं और तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में हैं.
5. गौरतलब है कि 31 जनवरी से बजट सत्र भी शुरू हो रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी कैश की किल्लत को खत्म करने पर आरबीआई का फोकस है.

पानी में और मजबूत होगा भारत, INS खंडेरी हुआ लांच

Source : Digital Media Reports

Edited By : Mohit Grover.

  1. गुरूवार को स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को लांच किया गया. मझगांव डॉक लिमिटेड शिपयार्ड पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे मौजूद की मौजूदगी में इसकी लांचिंग की गई. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हम दूसरे देशों के लिए भी सबमरीन बनाएंगे.
  2. इस नई पनडुब्बी को दिसंबर 2017 तक कई तरह के मुश्किल टेस्ट से गुजरना होगा, स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बियां डीजल और बिजली से चलती हैं. मुख्य तौर पर इसका इस्तेमाल जंग में हमले के लिए होता है. आईएनएस खंडेरी में दुश्मनों की नजर से बचने के लिए कई तरह के फीचरर्स उपलब्ध हैं.
  3. इसके साथ ही यह दुश्मन पर प्रीसेशन गाइडेड मिसाइल के जरिए सटीक और घातक हमला कर सकता है. हमले करने के लिए इसमें पारंपरिक टारपीडो के अलावा ट्यूब लांच एंटी शिप मिसाइल्स हैं, जिसे पानी के अंदर या सतह से दागा जा सकता है.
  4. यह सबमरीन कठीन मौसम समेत किसी भी हालात में ऑपरेशन को ऑपरेट करने में सक्षम है. इसमें कम्यूनिकेशन से जुड़े अत्याधुनिक डिवाइस लगी हुई हैं, किसी भी अत्याधुनिक सबमरीन की तरह ही इससे कई तरह के मिशनों (एंटी सरफेस और ऐंटी सबमरीन, खुफिया सूचनाएं जुटाना, माइन बिछाना, इलाके की निगरानी आदि ) को अंजाम दिया जा सकता है.
  5. खंडेरी का नाम मराठा लड़ाकों के एक द्विप पर स्थित किले पर पड़ा है, उन्हें इस किले की वजह से 17वीं शताब्दी में समुद्र पर अपना वर्चस्व कायम करने में मदद मिली.

ICC Rankings: अश्विन-जडेजा की जोड़ी शीर्ष पर बरकरार

Story By : Mohit Grover.

  1. भारत के स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने आईसीसी की गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान बरकरार हैं.  जबकि कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
  2. अश्विन 887 अंक के साथ और जडेजा 879 अंक के साथ सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं जबकि 29 अंक हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (860 अंक) पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.
  3. दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है, वह नौ पायदान की छलांग से सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं. शीर्ष-20 में शामिल एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 19वें स्थान पर हैं.
  4. भारतीय कप्तान कोहली इसमें 875 अंक से उनके बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. ‘टॉप-10 में और कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं हैं.
  5. चेतेश्वर पुजारा 12वें और अजिंक्य रहाणे 16वें स्थान पर हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत 120 रेटिंग अंक से शीर्ष पर काबिज टीम है और ऑस्ट्रेलिया से आगे है जो 109 अंक से दूसरे स्थान पर काबिज है.

जानें कौन है अब्दुल्ला खान !

Story By : Mohit Grover

  1. पेशे से इंजीनियर और गलगोटिया इंजीनिरिंग कॉलेज से एमटेक अब्दुल्ला आज़म अब अपने पिता की राजनितिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे.
  2.  रामपुर के स्वारटांडा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाएंगे अब्दुल्ला आज़म.
  3.  पिता ने बड़े बेटे की जगह छोटे को पहले क्यों चुना इसपर फिलहाल सब चुप है लेकिन पिता आज़म खान कुछ महीने पहले ही बेटे की उम्मीदवारी का ऐलान कर चुके है. अब्दुल्ला आज़म पिता की बनाई जौहर यूनिवर्सिटी के सीईओ भी हैं जो आज़म खान की ड्रीम प्रोजेक्ट है.
  4.  नए जनरेशन की तरह अब्दुल्ला सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय है और फ़ेसबुक और ट्विटर पर इनके हज़ारों फॉलोवर भी है.
  5. 5. अब्दुल्ला के पिता और मां दोनों सियासत में है ऐसे में रामपुर का ये परिवार खानदानों की सियासत में सैफई परिवार के नक़्शे कदम पर चलता दिख रहा है.

13 दिसंबर 2001, संसद हमले की 5 बड़ी बातें!

Story By – Mohit Grover.

  1. 3 दिसंबर, 2001 को संसद की कार्यवाही चल रही थी। दोनों सदन गोलीबारी से करीब 40 मिनट पहले ही स्थगित हुए थे। इसी बीच सुबह करीब 25 पर एके-47 बंदूकों और हैंड ग्रेनेड से लैस पांच आतंकियों ने हमला बोल दिया।
  2. आतंकियों का सामना करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, सीआरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल और संसद के दो गार्ड शहीद हुए और 16 जवान इस मुठभेड़ में घायल हुए। संसद भवन पर में कोई आंच न आए, इसलिए उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी और सभी आतंकियों को मार गिराया।
  3. हमले की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी अफजल गुरु को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। संसद पर हमले की साजिश रचने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त, 2005 को उसे फांसी की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने आदेश दिया था कि 20 अक्टूबर, 2006 को अफजल को फांसी पर लटका दिया जाए। लेकिन 3 अक्टूबर, 2006 को अफजल की पत्नी तब्बसुम ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल कर दी।
  4. 2008 में हुए मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब को फांसी दिए जाने के बाद देश में अफजल गुरु को फांसी देने की मांग जोर पकड़ने लगी। राष्ट्रपति ने इस दया याचिका पर गृह मंत्रालय से राय मांगी। मंत्रालय ने इसे दिल्ली सरकार को भेज दिया, जहां दिल्ली सरकार ने इसे खारिज करके गृह मंत्रालय को वापस भेजा।
  5. गृह मंत्रालय ने भी दया याचिका पर फैसला लेने में समय लगाया, लेकिन मंत्रालय ने अपनी फाइल राष्ट्रपति के पास भेज दी। इसके बाद 3 फरवरी, 2013 को राष्ट्रपति ने अफजल की दया याचिका खारिज कर दी। ‌फिर कैबिनेट समिति की बैठक में अफजल को फांसी दिए जाने की अंतिम तैयारी पर मुहर लगाई गई और 9 फरवरी, 2013 को अफजल गुरु को दिल्ली की तिहा‌ड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया।

खत्म हुुआ करण जौहर का टेंशन, रिलीज़ होगी ऐ दिल है मुश्किल !

Story By – Mohit Grover.

Follow –

              1. करण जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की मुश्किलें आखिरकार कम हो गई, राज ठाकरे, करण जौहर की मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के बाद बैठक में फैसला लिया गया कि मनसे इसका विरोध नहीं करेगी.
              2. राज ठाकरे नेBoll ये भी कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने लिखित में उन्हें भरोसा दिलाया है कि आगे से वे पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे.
              3. राज ठाकरे ने यह भी कहा कि जो भी निर्माता जिसने पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिया है, सेना राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देगा.
              4. प्रोडयूसर गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने सीएम को आश्वासन दिया है कि भविष्य में कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा.
              5. उरी अटैक के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बालीवुड में भी पहुंच गया था. विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है.

ब्रिक्स बैठक में बोले मोदी – हमारा पड़ोसी आतंकवाद की जन्मभूमि !

Story By – Mohit Grover.

Follow –

      1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित आतंकवाद पर हमला करते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी देश ही आतंक की जन्मभूमि है.
      2. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे को विश्व भर की अर्थव्यवस्था और विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और ब्रिक्स देशों को ऐसी मानसिकता के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.
      3. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि यह देश न सिर्फ आतंकियों को पनाह देता है बल्कि आतंकी मानसिकता भी पालता है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा मिले, इनाम नहीं.
      4. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति और भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
      5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक समूहों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के लिए रविवार की रात लीला गोवा में राजकीय भोज भी देंगे.

पढ़ें डॉ कलाम के अनकहे किस्से !

Story By – Mohit Grover.

Follow –

    1. DRDO की दीवारों पर कांच लगाने से मना किया – 1982 में जब डॉ कलाम भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान के डायरेक्टर बने, तब उन्होनें वहां की चारदीवारी पर कांच लगाने से मना कर दिया और कहा कि अगर कांच लगाएंगे तो पक्षी नहीं बैठ पाएगें. 27-1438013637.jpg
    2. बड़ी कुर्सी पर बैठने से किया मना – साल 2013 में आईआईटी बनारस के दीक्षांत समारोह में मंच पर कलाम साहब के बैठने के लिए बड़ी कुर्सी रखी थी, जिसे हटवाकर उन्होनें सबके समान वाली कुर्सी मंगाई और उसपर बैठे. IMG_164.jpg
    3. पूरी तन्खवाह देते थे ट्रस्ट को – डॉ कलाम अपनी सारी सैलरी ट्रस्ट को दान में देते थे, वह कहते थे अब मैं राष्ट्रपति बन गया हूं, मेरे मरने तक मेरा ख्याल सरकार रखेगी, मुझे पैसो की जरूरत नहीं. press-release-abdulkalam.jpg
    4. जूता बनाने वाला औऱ ढाबा मालिक बने राजभवन के मेहमान – 2002 में राष्ट्रपति बनने के बाद डॉक्टर पहली बार केरल गए थे. उस वक्त उन्होनेंं दो लोगो को बतौर मेहमान बुलाया, एक जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाला.. और दूसरा एक ढाबा मालिक…तिरुवनंतपुरम में रहने के दौरान इन दोनों से उनकी मुलाकात हुई थी..APJ Abdul.jpg
    5. डॉ कलाम देश के महान वैज्ञानिको में से एक है, कलाम साहब देश के लोकप्रिय राष्ट्रपति भी थे.

ब्रिक्स समिट में शामिल होने भारत पहुंचे पुतिन, होगें 18 से ज्यादा महत्वपूर्ण समझौते

Story By – Mohit Grover.

Follow –

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए है, यहां पुतिन प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेगें.
  • पुतिन के भारत आने पर पीएम मोदी ने ट्ववीट कर पुतिन का स्वागत किया.
  • माना जा रहा है कि द्विपक्षीय वार्ता में रूस और भारत के बीच 18 से ज्यादा समझौते हो सकते है.
  • इनमें एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 का समझौता सबसे महत्वपूर्ण है, इन मिसाइलों में अपनी तरफ आ रहे दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और यहां तक कि ड्रोनों को 400 किलोमीटर तक के दायरे में मार गिराने की क्षमता है.
  • इस बार का ब्रिक्स समिट गोवा में हो रहा है, जिसका मुख्य एजेंडा आतंकवाद और आर्थिक सुधार है.

सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को दिया 24 घंटेे का अल्टीमेटम

Story By – Mohit Grover.

Follow –

          1. गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाते हुए बीसीसीआई को लोढ़ा कमेटी की सिफारिशे लागू करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
          2. सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है और कोर्ट अब शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा.
          3. लोढ़ा कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में बीसीसीआई को उद्दंड करार देते हुए उन पर पैनल की सिफारिशों को नहीं लागू करने का आरोप लगाया.
          4. बीसीसीआई ने इसके जवाब में कहा कि लोढ़ा कमेटी की अधिकतर सिफारिशों को वोटिंग प्रणाली के तहत खारिज कर दिया गया है.
          5. BCCI पहले भी कह चुका है कि लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिशे मानना मुमकिन नहीं है, जिसके बाद कोर्ट का रूख सख्त ही रहा है.

जयललिता की सेहत के लिए लोगो ने मांगी दुआएं

Story By – Mohit Grover.

Follow –

 

        1. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की खराब सेहत की खबर के बीच चेन्नई के अपोलो अस्पताल के बाहर लोगो नें दुआएं मांगी.
        2. बीते 13 दिनों से तबीयत खराब होने के चलते मुख्यमंत्री जयललिता अस्पताल में भर्ती हैं.
        3. इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को आदेश देना पड़ा है. तमिलनाडु सरकार बुधवार को मद्रास हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत से जुड़ी सारी कन्फ्यूजन दूर करेगी.
        4. अपोलो अस्पताल ने कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में ‘सुधार हो रहा’ है और एंटीबायटिक और अन्य क्लीनिकल उपायों को अपनाने के साथ-साथ पहले की तरह इलाज जारी है.
        5. बीते 22 सितंबर को जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद दो अक्तूबर को पहली बार अस्पताल ने कहा था कि  जयललिता को हुए ‘संक्रमण’ का इलाज किया जा रहा है

बीसीसीआई के बैंक अकाउंट सीज़, रद्द हो सकती है भारत-न्यूजीलैंड सीरीज़

Story By – Mohit Grover.

Follow –

    1. जस्टिस लोढा कमेटी की सिफारिशे मानने से मना करने वाली बीसीसीआई के सभी बैंक अकाउंट सीज़ कर दिए गए है.
    2. बैंच अकाउंट फ्रीज़ करने से पहले जस्टिस एलएम लोढ़ा समिति के निर्देश से नाराज बीसीसीआई अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज को रद्द कर सकती है.
    3. बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, ‘बोर्ड को यह फैसला मजबूरी में लेना पड़ सकता है क्योंकि उसके हाथ बंधे हुए हैं.
    4. लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई का खाता रखने वाले बैंकों को निर्देश दिया कि वे बीसीसीआई द्वारा 30 सितंबर को उसकी विशेष आम बैठक में लिए गए वित्तीय फैसलों के संबंध में किसी भी राशि का भुगतान ना करें.
    5. भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 2-0 से आगे है.

पाकिस्तान से आ रही नाव को नौ सेना ने दबोचा

Story By – Mohit Grover.

Follow –

  1. उरी हमले के बाद से देश में बढ़ी सुरक्षा के बीच भारतीय तटरक्षक दल ने आज गुजरात तट के निकट एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा है. इस पर नौ लोग सवार थे.
  2. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक कोस्ट गार्ड के जहाज समुद्र पावक ने गश्त के दौरान इस नौका को गुजरात तट के निकट सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर पकड़ा. इस पर नौ लोग सवार थे.
  3. जारी बयान के अनुसार ‘‘नौका और इस पर सवार लोगों को आगे की जांच के लिए पोरबंदर ले जाया जा रहा है.’’ कहा जा रहा है इस नौका पर सवार लोग पाकिस्तानी मछुआरे हैं
  4. इससे पहले, शुक्रवार को, कोस्ट गार्ड ने कहा था कि नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर भारत के लक्षित हमलों के मद्देनजर गुजरात तट से लगने वाले संवेदनशील इलाकों को खाली करवा लिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है.
  5. कोस्ट गार्डों ने मछुआरों और अन्य लोगों को अधिक सतर्कता बरतने और समुद्र या तट से निकट के इलाकों में किसी भी तरह की असामान्य गतिविधि की खबर देने को कहा है.