केंद्र और बीसीसीआई दे सकते हैं सुझाव…: SC

By – Mohit Grover

  1. बीसीसीआई मामले में मंगलवार को नए प्रशासक की नियुक्ति के मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केंद्र और BCCI प्रशासकों के नाम सुझा सकते हैं.
  2. कोर्ट ने कहा कि ऐसे ही नाम सुझाए जा सकते हैं जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा न हो.
  3. लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों की अवहलेना के बाद पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने BCCI प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को हटा दिया था.
  4. 20 जनवरी को हुई सुनवाई में एमिकस क्यूरी ने एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 9 नाम बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपे थे, जिन पर कोर्ट विचार कर सकता है.
  5. एमिकस क्यूरी में गोपाल सुब्रमण्यम और अनिल दीवान शामिल हैं.

जायरा को राजनीति के ‘दंगल’ से बचाने आगे आए आमिर

  1. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी दंगल फेम जायरा वसीम के सपोर्ट में अब बॉलीवुड आमिर खान भी आ गए हैं.
  2. आमिर खान ने ट्वीट कर कहा कि जायरा सिर्फ 16 साल की हैं, इस बात को समझें, उन्हें अकेला छोड़ दें.

3. गौरतलब है कि जायरा ने सोमवार को फेसबुक पर लिखा था- यह एक खुली माफी है. मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों से नाराज हैं. कुछ लोगों के मिलने से कई लोग नाराज हैं. मैं उनसे माफी मांगती हूं. मैं कहना चाहती हूं कि मैं पिछले 6 महीनों में जो हुआ उसे समझती हूं. लोगों को याद होगा कि मैं सिर्फ 16 साल की हूं. मुझे लगता है कि आप मुझे वैसे ही समझेंगे. मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं, मगर ये मैंने जानबूझकर नहीं किया.
4. कुछ दिनों पहले जायरा ने महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. समझा जा रहा है कि जायरा इसी बात से नाराज थीं. बता दें कि जायरा मूल रूप से कश्मीरी हैं.
5. जायरा वसीम ने आमिर खान फेम दंगल में गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई है.

अब एक दिन में निकाल सकेंगे 10 हजार… !

  1. Story By : Mohit Grover.
  2. नोटबंदी के बाद आरबीआई लोगों की मुश्किलें खत्म करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. आरबीआई के नए ऐलान के मुताबिक अब रोज एटीएम से 10 हजार तक रुपए निकाले जा सकेंगे.
  3. अभी तक यह लिमिट 4500 रुपए है. इसके अलावा आरबीआई ने चालू खाते से हर हफ्ते एक लाख तक की निकासी को मंजूरी दे दी है.
  4. वहीं हफ्ते भर में 35 हजार रुपये निकाल सकते हैं. वहीं अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, दस लाख करोड़ रुपये के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं और तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में हैं.

4. आंकड़ों के अनुसार अभी तक दस लाख करोड़ रुपये के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं और तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में हैं.
5. गौरतलब है कि 31 जनवरी से बजट सत्र भी शुरू हो रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी कैश की किल्लत को खत्म करने पर आरबीआई का फोकस है.

नोटबंदी के बावजूद बढ़ा औद्योगिक उत्पादन

Story By: Mohit Grover.

  1. नोटबंदी के बावजूद नवंबर में देश का औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) के आंकड़ों के मुताबिक इस महीने औद्योगिक उत्पादन की विकास दर में 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नवंबर 2015 में ये दर 3.4 फीसदी नीचे चली गई थी.
  2. इजाफे का ये ट्रेंड इंडेक्स ऑफ इंस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) में भी देखा गया है. अनुमान था कि फैक्ट्री आउटपुट को आंकने वाली IIP दर पिछले साल अक्टूबर में 1.9 फीसदी तक घटेगी. लेकिन ताजा आंकड़ों में ये कमी 1.8 फीसदी पाई गई है.
  3. सीएसओ के मुताबिक पिछले साल अप्रैल और नवंबर के बीच IIP दर 0.4 फीसदी पर स्थिर रही थी. साल 2015 में इसी अवधि के दौरान ये दर 3.8 फीसदी बढ़ी थी.
  4. IIP इंडेक्स पर सबसे ज्यादा असर डालने वाले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नवंबर 2016 के दौरान 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं अप्रैल से लेकर नवंबर के बीच मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी.
  5. इसी तरह नवंबर में बिजली उत्पादन भी 8.9 फीसदी बढ़ा. नवंबर 2015 में ये वृद्धि महज़ 0.7 फीसदी थी. माइनिंग सेक्टर का आउटपुट भी इस महीने 3.9 फीसदी तक बढ़ा जबकि नवंबर 2015 में ये इजाफा सिर्फ 1.7 फीसदी था. वहीं इस दौरान कैपिटल गुड्स की प्रोडक्शन में 15 फीसदी का बढ़ोतरी हुई. कंज्युमर गुड्स का उत्पादन भी नवंबर 2016 में 5.6 फीसदी बढ़ा.

रणदीप हुड्डा बने फायर सर्विस के ब्रांड एंबेसडर

Story By – Mohit Grover. 

  1. केंद्र सरकार की संस्था ‘द स्टैंडिंग फायर एडवाइजरी काउंसिल’ (एसएफएसी) ने फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा को भारत में फायर सर्विस का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
  2. ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद हुड्डा ने कहा कि अग्निशमनकर्मी न केवल आग से लड़ रहे हैं, बल्कि राहत और बचाव अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं, जिससे हम सब अनजान हैं.
  3. रणदीप ने बताया था कि भले ही वह आग से नहीं डरते हैं, लेकिन वह इसके खतरे से वाकिफ हैं.
  4. मुंबई दमकल सेवा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पी एस रहंगदले बोले कि प्रत्येक सेवा का एक ब्रांड एंबेसडर होता है, इसी तरह हमने भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया. एसएफएसी और केंद्र सरकार ने अभिनेता से देश में अग्निशमन सेवाओं का चेहरा बनने के लिए संपर्क किया जो पहले ही मुंबई दमकल सेवा से जुड़े हैं.
  5. उन्होंने बताया कि हुड्डा ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. वह भविष्य में विभिन्न अग्नि सुरक्षा अभियानों में शामिल होंगे. गौरतलब है कि अभिनेता रणदीप हुड्डा मुंबई अग्निशमन विभाग के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं

सुप्रीम कोर्ट की यॉर्कर से बोल्ड हुआ बीसीसीआई !

Story By – Mohit Grover.

  1. सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पद से हटा दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही बोर्ड सचिव अजय शिर्के को भी पद से हटाया.
  2. पिछले डेढ़ साल से चल रही सुनवाई पर कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई और राज्य बोर्ड के अधिकारी क्रिकेट बॉडी में जिम्मेदारी और पारदर्शिता लाने में असफल रहे है.
  3. कोर्ट के आदेश के बाद बोर्ड मौजूदा सीनियर उपाध्यक्ष, सीनियर सचिव को निम्न पदों पर बहाल करेगा.
  4. फैसले के बाद जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सबको मानना पड़ेगा, इससे कोई नहीं बच सकता है. कोर्ट का फैसला तार्किक है. ये क्रिकेट की जीत है. कोर्ट ने हमारी सिफारिशों को माना था.
  5. कोर्ट ने अनुराग ठाकुर और शिर्के को कारण बताओ नोटिस जारी किया है साथ ही अवमानना पर मांगा जवाब है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल के सुधारों को लागू कराने के लिए एक कमेटी भी बनाई है. अंतरिम समिति के लिए गोपाल सुब्रमण्यम और फली एस नरीमन नामों का सुझाव देंगे.

खत्म हुुआ करण जौहर का टेंशन, रिलीज़ होगी ऐ दिल है मुश्किल !

Story By – Mohit Grover.

Follow –

              1. करण जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की मुश्किलें आखिरकार कम हो गई, राज ठाकरे, करण जौहर की मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के बाद बैठक में फैसला लिया गया कि मनसे इसका विरोध नहीं करेगी.
              2. राज ठाकरे नेBoll ये भी कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने लिखित में उन्हें भरोसा दिलाया है कि आगे से वे पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे.
              3. राज ठाकरे ने यह भी कहा कि जो भी निर्माता जिसने पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिया है, सेना राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देगा.
              4. प्रोडयूसर गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने सीएम को आश्वासन दिया है कि भविष्य में कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा.
              5. उरी अटैक के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बालीवुड में भी पहुंच गया था. विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है.

तीखी बहस का केन्द्र बनीं तीसरी प्रेसि‍डेंशियल डिबेट

Story By – Mohit Grover.

Follow –

            1. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी की हिलेरी क्लिंटन व रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीसरी और आखिरी बहस खत्म हो चुकी है।
            2. रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि वो चुनाव जीतते हैं तो इस्लामी कट्टरपंथी आतंकवाद को खत्म कर देंगे। वहीं हिलेरी ने अमेरिका में गन राइट्स के मुद्दे को उठाया, उन्होनें कहा कि मैं बंदूक स्वामित्व की परंपरा का सम्मान करती हूं, लेकिन साथ ही सही तरीके इसके संचालन की भी जरूरत है।
            3. हिलेरी ने ट्रंप को पुतिन के हाथ की कठपुतली करार दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप चुनाव के पहले पुतिन से मदद लेते रहे हैं.
            4. रोजगार के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका रोजगार पैदा नहीं कर रहा है और स्थिर हो चुका है, आखिर क्यों पिछले सालों में सरकार ने ट्रेड एग्रीमेंट लागू नहीं किया?
            5. पिछली डिबेट की तरह इस डिबेट में भी दोनों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया.

ब्रिक्स बैठक में बोले मोदी – हमारा पड़ोसी आतंकवाद की जन्मभूमि !

Story By – Mohit Grover.

Follow –

      1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित आतंकवाद पर हमला करते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी देश ही आतंक की जन्मभूमि है.
      2. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे को विश्व भर की अर्थव्यवस्था और विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और ब्रिक्स देशों को ऐसी मानसिकता के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.
      3. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि यह देश न सिर्फ आतंकियों को पनाह देता है बल्कि आतंकी मानसिकता भी पालता है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा मिले, इनाम नहीं.
      4. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति और भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
      5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स और बिम्सटेक समूहों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के लिए रविवार की रात लीला गोवा में राजकीय भोज भी देंगे.

पढ़ें डॉ कलाम के अनकहे किस्से !

Story By – Mohit Grover.

Follow –

    1. DRDO की दीवारों पर कांच लगाने से मना किया – 1982 में जब डॉ कलाम भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान के डायरेक्टर बने, तब उन्होनें वहां की चारदीवारी पर कांच लगाने से मना कर दिया और कहा कि अगर कांच लगाएंगे तो पक्षी नहीं बैठ पाएगें. 27-1438013637.jpg
    2. बड़ी कुर्सी पर बैठने से किया मना – साल 2013 में आईआईटी बनारस के दीक्षांत समारोह में मंच पर कलाम साहब के बैठने के लिए बड़ी कुर्सी रखी थी, जिसे हटवाकर उन्होनें सबके समान वाली कुर्सी मंगाई और उसपर बैठे. IMG_164.jpg
    3. पूरी तन्खवाह देते थे ट्रस्ट को – डॉ कलाम अपनी सारी सैलरी ट्रस्ट को दान में देते थे, वह कहते थे अब मैं राष्ट्रपति बन गया हूं, मेरे मरने तक मेरा ख्याल सरकार रखेगी, मुझे पैसो की जरूरत नहीं. press-release-abdulkalam.jpg
    4. जूता बनाने वाला औऱ ढाबा मालिक बने राजभवन के मेहमान – 2002 में राष्ट्रपति बनने के बाद डॉक्टर पहली बार केरल गए थे. उस वक्त उन्होनेंं दो लोगो को बतौर मेहमान बुलाया, एक जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाला.. और दूसरा एक ढाबा मालिक…तिरुवनंतपुरम में रहने के दौरान इन दोनों से उनकी मुलाकात हुई थी..APJ Abdul.jpg
    5. डॉ कलाम देश के महान वैज्ञानिको में से एक है, कलाम साहब देश के लोकप्रिय राष्ट्रपति भी थे.

ब्रिक्स समिट में शामिल होने भारत पहुंचे पुतिन, होगें 18 से ज्यादा महत्वपूर्ण समझौते

Story By – Mohit Grover.

Follow –

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए है, यहां पुतिन प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेगें.
  • पुतिन के भारत आने पर पीएम मोदी ने ट्ववीट कर पुतिन का स्वागत किया.
  • माना जा रहा है कि द्विपक्षीय वार्ता में रूस और भारत के बीच 18 से ज्यादा समझौते हो सकते है.
  • इनमें एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 का समझौता सबसे महत्वपूर्ण है, इन मिसाइलों में अपनी तरफ आ रहे दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और यहां तक कि ड्रोनों को 400 किलोमीटर तक के दायरे में मार गिराने की क्षमता है.
  • इस बार का ब्रिक्स समिट गोवा में हो रहा है, जिसका मुख्य एजेंडा आतंकवाद और आर्थिक सुधार है.

जयललिता की सेहत के लिए लोगो ने मांगी दुआएं

Story By – Mohit Grover.

Follow –

 

        1. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की खराब सेहत की खबर के बीच चेन्नई के अपोलो अस्पताल के बाहर लोगो नें दुआएं मांगी.
        2. बीते 13 दिनों से तबीयत खराब होने के चलते मुख्यमंत्री जयललिता अस्पताल में भर्ती हैं.
        3. इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को आदेश देना पड़ा है. तमिलनाडु सरकार बुधवार को मद्रास हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत से जुड़ी सारी कन्फ्यूजन दूर करेगी.
        4. अपोलो अस्पताल ने कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में ‘सुधार हो रहा’ है और एंटीबायटिक और अन्य क्लीनिकल उपायों को अपनाने के साथ-साथ पहले की तरह इलाज जारी है.
        5. बीते 22 सितंबर को जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद दो अक्तूबर को पहली बार अस्पताल ने कहा था कि  जयललिता को हुए ‘संक्रमण’ का इलाज किया जा रहा है

भारत का पाकिस्तान को उरी हमले का जवाब, पीओके में घुसकर आंतकियो को मारा

Story By – Mohit Grover.

Follow –

      1. उरी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक (हमला) किया है.
      2. डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने कहा कि  भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की सीमा में 2 किलोमीटर अंदर घुस कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
      3. भारत की तरफ से रात 12.30 बजे से 4.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया.
      4. भारतीय सेना के कमांडोज ने आतंकवादियों के 7 लॉन्च पैड को अपना निशाना बनाया. इसमें 38 आतंकवादी मारे गए.
      5. हमले के बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुला कर सभी राजनैतिक दलो को जानकारी दी गई है.

पाकिस्तान नहीं जाएगें मोदी, टल सकता है सार्क सम्मेलन

Story By – Mohit Grover.

Follow –

    1. पाकिस्तान में नवंबर में होने जा रहे दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग नहीं लेंगे।
    2. भारत के इस तरह बहिष्कार करने से 9 नवंबर से इस्लामाबाद में होने वाले दो दिवसीय सम्मलेन का टलना लगभग तय है।
    3. भारत की इस पहल का पड़ोसी बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी समर्थन किया और सम्मेलन का बहिष्कार करने का फैसला किया.
    4. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि आज की तारीख में जैसा माहौल बना है, वैसे में हम पाकिस्तान नहीं जा सकते.
    5. साल 1985 में बने इस गुट में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.

सिंधु समझौते के बाद अब मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जे के रिव्यू की तैयारी

Story By – Mohit Grover.

Follow –

  1. भारत पाकिस्तान पर कूटनीतिक हमले लगातार तेज करता जा रहा है, सिंधु समझौते के बाद भारत अब मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जे के रिव्यू की तैयारी कर रहा है.
  2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बड़े अधिकारियों के साथ मुद्दे पर बैठक करेंगे, जिसमें पीएमओ, कॉमर्स मिनिस्ट्री और विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे.
  3. भारत ने 1996 में पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था लेकिन पाकिस्तान ने भारत को अब तक ये दर्जा नहीं दिया है.
  4. इस फैसले का असर पाकिस्तान पर कम ही पड़ेगा, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार बहुत कम है, लेकिन इसका बड़ा प्रतिकात्कम असर पड़ेगा.
  5. मोदी ने सोमवार को सिंधु जल समझौते पर बैठक के बाद कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा. सरकार सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार कर सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार पाकिस्तान का पानी कम कर सकती है.