टाइगर वुड्स के सेक्स स्कैंडल के 5 अनसुने किस्से

सेक्स, सीडी और सियासत का जब-जब कॉकटेल हुआ है, तब-तब हंगामा बरपा है. हवस के इस खेल ने कई नामचीन

खिलाड़ियों को अपने आगोश में किया है. कहानी गोल्फर टाइगर वुड्स के चर्चित सेक्स स्कैंडल्स की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइगर वुड्स का वास्तविक नाम एल्ड्रिक टॉन्ट वुड्स है. ‘टाइगर’ उनका निकनेम है.

  1. टाइगर के अफेयर का खुलासा सबसे पहले एक अखबार नेशनल इन्कवायरर ने किया था. इसमें टाइगर का न्यूयॉर्क के एक नाइटक्लब की मैनेजर रुशेल के अफेयर की खबर छपी थी. इसके बाद धीरे-धीरे खुलासा होता चला गया और सबसे बड़े गोल्फर के सबसे चर्चित स्कैंडल की कहानियां एक के बाद एक करके सामने आने लगी.

2. टाइगर के बारे में मशहूर है कि उन्हें रात में नींद नहीं आती थी इसीलिए अपने आपको व्यस्त रखने के लिए वो सेक्स करते थे. वो रात में 9 बजे से लेकर सूर्योदय तक ऐसा करते थे. ये बात उनकी एक माशूका लॉर्डना ने कही थी.

tw4

3. थेरेसा नाम की एक महिला ने कहा था कि उसने टाइगर के साथ उनकी शादी से पहले और यहां तक की शादी के बाद भी सेक्स किया था. उसने कहा कि टाइगर को वो सभी चीजें आती थी जो कि संभोग करते वक्त ध्यान में रखना चाहिए.

tw6

4. टाइगर के फोन में पॉर्न क्लिप और कार्टून की भरमार रहती थी. वो हर गोल्फ मैच खत्म होने के बाद उन वीडियोज़ को देखा करते थे. एक बार टाइगर ने  एक कॉल गर्ल के साथ सेक्स करने के बदले उसे 60 हजार डॉलर दिए थे.

rw7

5. एक समाचार वेबसाइट की एक खबर के मुताबिक, जब टाइगर के पिता के निधन की खबर आई, उस वक्त भी वे एक महिला के साथ संभोग क्रिया में व्यस्त थे.

#TigerWoods #Sex #SexScandal #Golf #Controversy #Tiger #Woods #Sports #5ThingsSomething

By – Raman Jaiswal

 

आम आदमी के लिए खुशखबरी, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल !

    1. आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी कटौती हुई है. एक ओर जहां पेट्रोल 1 रुपये 42 पैसे सस्ता हो गया है वहीं डीजल के दाम में 2 रुपये 01 पैसे की कटौती की गई है

Tweet By PTI.

2.यह लगातार तीसरी बार इस महीने में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी हुई है. घटी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.

3. तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं.

4. दिल्ली में डीजल 54.28 रुपये प्रति लीटर से घटकर 52.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुंबई में डीजल के दाम 59.60 रुपये से घटकर 57.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

5. कोलकाता में डीजल के दाम 56.48 रुपये से घटकर 54.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चेन्नई में डीजल 55.82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

By – Mohit Grover

#Petrol #Diesel #ModiGovt.

सुषमा ने पहुंचाई सउदी अरब में दस हजार भारतीय को मदद !

    1. सउदी अरब में नौकरी गंवाने के बाद करीब 10,000 भारतीय कामगार वित्तीय मुश्किलों के चलते भयंकर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं. सरकार ने इस खाड़ी देश में अपने मिशन को उन्हें भोजन एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.
    2. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उस देश में रह रहे 30 लाख भारतीयों से अपने बंधुओं की सहायता करने की अपील की और कहा कि भारतीय राष्ट्र के सामूहिक संकल्प से ज्यादा ताकतवर कुछ नहीं है.
    3. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमने रियाद में भारतीय दूतावास से कहा है कि वह सउदी अरब में बेरोजगार भारतीय कामगारों को मुफ्त राशन मुहैया कराए .’’

 4. वाणिज्य दूतावास ने जेद्दा के भारतीय समुदाय के साथ मिलकर पहले ही 15,475 किलोग्राम अनाज एवं अन्य सामान वितरित किया है.

5. सुषमा ने कहा, ‘‘मैं सउदी अरब में 30 लाख भारतीयों से अपील करती हूं. कृपया अपने साथी भाइयों-बहनों की मदद कीजिए. भारतीय राष्ट्र के सामूहिक संकल्प से ज्यादा मजबूत कुछ नहीं है.’’

मोदी की मन की बात की 5 महत्वपूर्ण बातें

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने खास कार्यक्रम मन की बात में कहा कि सभी देशवासी रियो ओलंपिक के लिए ख‍िलाड़‍ियों को शुभकामनाएं भेजें.
  2. अब्दुल कलाम जी का नाम आता है तो साइंस, टेक्नोलॉजी, मिसाइल- भावी भारत के सामर्थ्य का चित्र हमारी आंखों के सामने अंकित हो जाता है. अगर रिसर्च और इनोवेशन नहीं होंगे, तो जैसे ठहरा हुआ पानी गंदगी फैलाता है, टेक्नोलॉजी भी बोझ बन जाती है.
  3. एंटीबायोटिक की जो दवाइयां बिकती हैं, उसका जो पत्ता रहता है, उसके ऊपर लाल लकीर से आपको सचेत किया जाता है, आप उस पर जरूर ध्यान दीजिए.
  4. इस अभियान के तहत हर महीने की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क जांच की जाएगी.
  5. मैं शिल्पी वर्मा का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे चीट और फ्रॉड ई-मेल एक घटना से अवगत कराया.टेक्नोलॉजी के माध्यम से लूटने के एक नये तरीके विश्व भर में फैल रहे हैं, इससे हमें सजग रहना चाहिए.  By – Mohit Grover. 

MP: अमित शाह का भांजा बताकर बीजेपी विधायक को लगाई चपत

  1. मध्य प्रदेश के उज्जैन में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव के करीबी को लगभग 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया और ये सब उसने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम लेकर किया.
2. उज्जैन दक्षिण से बीजेपी के विधायक मोहन यादव के पास 27 जुलाई को एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को अमित शाह का भांजा विराज शाह बताया और उज्जैन में अपने साथ हूई लूट की कहानी सुनाई. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम सुनकर बीजेपी विधायक मोहन यादव ने भी मामले को गंभीरता से लिया और अपने एक सहयोगी और पार्टी कार्यकर्ता नरेश शर्मा को जीआरपी थाने भेज दिया.
3. इसके बाद खुद को विराज शाह बताने वाले शख्स ने नरेश से फोन और आईपैड के भी चोरी होने की बात कहकर 15 हजार का नया फोन ले लिया. इसके बाद उसने रुपये भी चोरी होने का दावा किया, जिसके बाद मोहन यादव ने सहयोगी को 65 हजार रुपये विराज को देने को कहा.
4. विराज ने अहमदाबाद पहुंचते ही रुपये लौटाने का वादा किया लेकिन अहमदाबाद पहुंचने के बाद उसने टैक्सी को वापस रवाना कर दिया और अपना मोबाइल बंद करके फरार हो गया.
5. खुद को अमित शाह का भांजा बताने वाला शख्स कितने बेखौफ अंदाज में सबकी आंखों में धूल झोंक रहा था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उज्जैन का पूरा सरकारी तंत्र घंटों उसकी तीमारदारी में लगा रहा और बकायदा उसको महाकाल मंदिर के दर्शन भी करवाए.
#AmitShah #BJP #MadhyaPradesh #MohanYadav #Fraud #Ujjain #Ahamdabad #5ThingsSomething

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के दौरान मोदी पर ‘ड्रोन हमले’ का खतरा

  1. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने खतरा जताया है. एजेंसियों ने सलाह दी है कि इस बार बुलेटप्रुफ घेरे में पीएम मोदी लाल किले से अपना भाषण दें.
  2. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इस बार खतरा इतना ज्यादा है कि बुलेटप्रुफ घेरा(शीशा) लगाना बहुत ही जरूरी है. इसके साथ ही पिछले दो बार मोदी ने अंतिम समय में बुलेटप्रुफ घेरे को हटाने का आदेश दिया था. लेकिन, इस बार घेरे के साथ ही उनके आसपास सुरक्षा के इंतजाम भी पहले से ज्यादा होंगे.
  3. जिनमें पीएम की सुरक्षा में ड्रोन हमले के जरिए सेंध लगाने की कोशिश की चर्चा है. इसके साथ ही आईएसआईएस के बढ़ते खतरे को भांपते हुए भी सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.
  4. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से ही यह परंपरा बन गई थी कि लाल किले पर बुलेटप्रुफ घेरे में ही प्रधानमंत्री का भाषण होगा. लेकिन, सन 2014 में पीएम मोदी ने इस परंपरा को तोड़ा था. इसके साथ ही पिछले वर्ष 2015 में भी उन्होंने खुले में ही भाषण दिया था
  5. करीब 5 हजार सुरक्षाकर्मी पीएम मोदी की सुरक्षा में लगेंगे. इसमें पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसियों और एसपीजी के कर्मी शामिल होंगे. इसके साथ ही लाल किले से एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ट्रेंड कमांडो के हाथों होगी.

अक्टूबर में आएगा ‘बिग बॉस 10’ !

  1. कलर्स का मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 10वां सीजन अक्टूबर में टीवी पर दस्तक देने वाला है.
  2. ‘बिग बॉस 10’ का प्रोमों जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
  3. कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के लिए लदाख जाने से पहले सलमान खान जुलाई महीने के आखिर तक शो के प्रोमो की शूटिंग पूरी कर लेंगे.
  4. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान एक एपीसोड के लिए छह से आठ करोड रुपये चार्ज करने वाले हैं.
  5. इस रकम का बड़ा हिस्सा उनके चैरिटी संस्था ‘बिइंग ह्यूमन’ में दान किया जाएगा.

By – Mohit Grover.

#SalmanKhan #BiggBoss10 #Colors #Tubelight

महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जम कर बरसे राहुल गांधी

 

  1. कस्बा में महंगाई पर चर्चा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अपना महंगाई कम करने का वादा भूल गए हैं.
  2. राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी वो तारीख बताएं जब दाल आलू और टमाटर के दाम कम होंगे. राहुल ने 2014 के समय महंगाई के आंकड़ों और आज के आंकड़ों की तुलना की.
  3. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि मोदी जी का चुनाव में नारा था, ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ लेकिन गांवों-कस्बों में एक ही नारा चल रहा है ‘हर हर मोदी, अरहर मोदी’.
  4. पीएम मोदी के चौकीदार वाले बयान पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी खुद को देश का चौकीदार कहते हैं लेकिन आज चौकीदार की नाक के नीचे दाल चोरी हो रही है लेकिन चौकीदार कुछ नहीं कर रहा.” राहुल ने कहा कि अब आप देश की चौकीदारी हम पर छोड़ दीजिए.
  5. राहुल ने कहा, ”सरकार ने दो साल का जश्न धूमधाम से मनाया. बहुत सारे सितारों को बुलाया, लेकिन इस पूरे फंक्शन में मोदी जी ने महंगाई पर एक भी शब्द नहीं बोला.”

By – Mohit Grover

#RahulGandhi #ModiGovt. #Congress #ParliamentSession

मोदी जी मुझे मरवा देंगे – केजरीवाल

  1. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बौखला गई है. ये सरकार मुझे मरवा भी सकती है.
  2. अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर आप के खिलाफ दमन चक्र चलाने का आरोप लगाया. एक वीडियो जारीकरके केजरीवाल ने विधायकों की गिरफ्तारी, संसदीय सचिवों के मुद्दे पर अमित शाह और मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया है.
  3. आज अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वीडियो जारी कर हमला किया है. वीडियो जारी कर कहा कि मोदी हमें मरवा भी सकते हैं.
  4. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदीजी आपकी बीमारी का नाम केजरीवाल है, जो वायरस की तरह पूरे देश में फैल रहा है.
  5. अब तक आम आदमी पार्टी के 10 विधायक पर एफआईआर दर्ज हो गई है ।  By – Mohit Grover.

#ArvindKejriwal #5ThingsSomething #ModiGovernment

स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

  1. रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
  2. दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी की 14 साल की रेप पीड़िता की पहचान जाहिर करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ धारा 228ए के तहत एफआईआर दर्ज की है.
  3. जवाब में स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस पर बेबुनियाद एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है.
  4. मालीवाल ने लिखा है कि दिल्ली महिला आयोग ने 14 साल की रेप पीड़िता के मामले में बुराड़ी पुलिस को नोटिस भेजा था, दो दिन बाद पुलिस ने मुझ पर ही एफआईआर दर्ज कर दी. मेरी गलती बस ये थी की मैंने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के मामले में दिल्ली पुलिस की नाकामी पर सवाल खड़े किए.
  5. स्वाति मालीवाल पर यह विवाद एक नए विवाद को जन्म दे सकता है. दरअसल निर्भया केस के दौरान भी रेप पीड़िता का नाम उजागर होना चाहिए या नहीं, इस मुद्दे पर बहस छिड़ चुकी है.

    By – Mohit Grover.

इरोम शर्मिला तोडेंगी हडताल, लडेंगी चुनाव

  1. मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चानू ने राज्य में लागू विवादित ‘सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) को हटाने की मांग को लेकर अपनी भूख हड़ताल को खत्म कर देने की घोषणा की है.
  2. इरोम का कहना है कि उन्हें अपने आंदोलन के लिए जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. इसलिए उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरने का फैसला किया है.
  3. उन्होंने अफस्पा विरोधी विचारधारा के लिए वह चुनाव में उतरेंगी.
  4. उन्होंने कहा है कि ‘मैं अपने 16 साल पुराने आंदोलन को लेकर रणनीति में कुछ बदलाव करूंगी. मध्य अगस्त से मैं नई रणनीति के साथ आंदोलन शुरू करूंगी हालांकि मेरे केस का फैसला 9 अगस्त को आ जाएगा.’
  5. उनके केस का फैसला 9 अगस्त को आने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय इम्फाल कोर्ट में उसी दिन वह अपनी हड़ताल खत्म करेंगी.

By – Mohit Grover 

विजय दिवस के दिन घुसपैठ कर रहे चार आतंकी ढेर

  1. कारगिल विजय दिवस के दिन घुसपैठ कर रहे चार आतंकियों को जवानों ने मार गिराया है और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है.
  2. पकड़ा गया आतंकी लाहौर का रहने वाला है. इसके साथ ही उसने अपना नाम बहादुर अली बताया है. सेना उसके शिनाख्त को कोशिश कर रही है.
  3. इसके साथ ही पांचों आतंकियों के बारे में पता चला है कि वे लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. कल रात को ही उन्होंने घुसपैठ की थी.
  4. इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के गुट ने प्रवेश कर हंगामा मचाया था. यहां तक कि कुछ आतंकी पंजाब के पठानकोट तक आ गए थे और एयरफोर्स स्टेशन में घुस गए थे. हालांकि, सभी को मार गिराया गया था.
  5. देश आज करगिल विजय दिवस की 17वीं सालगिरह बना रहा है ।  By- Mohit Grover 

सलमान खान चिंकारा मामले में बरी घोषित !

  1. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर हाईकोर्ट ने काला हिरण शिकार के दोनों मामलों में बरी कर दिया है. हाईकोर्ट ने सलमान खान पर लगी पांच साल और एक साल की सजा को भी खत्म कर दिया है.
  2. स मामले में निचली अदालत ने 10 अप्रैल को सलमान खान को दोषी ठहराया था और पांच साल जेल की सजा सुनाई थी. अब जोधपुर हाईकोर्ट ने उस फैसले को पलटते हुए उन्हें इस केस से बरी कर दिया है.
  3. ये मामला उस वक्त का है जब फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग चल रही थी. सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 1998 को उन्होंने दो चिंकारा के शिकार किए थे.
  4. 1998 में 1-2 अक्टूबर की रात दो काले हिरणों के शिकार से जुड़े इस मामले में सलमान के अलावा बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी आरोपी हैं.
  5. सलमान और अन्य के खिलाफ कुल चार मामले जोधपुर पुलिस ने दर्ज किए थे. इनमें से तीन मामले काले हिरण के शिकार के थे जबकि एक मामला सलमान के खिलाफ अवैध हथियार का था.  By – Mohit Grover

सिद्धू ने बीजेपी नेतृत्व पर जमकर बोला हमला, आप से जुडनें पर साधी चुप्पी

  1. पूर्व क्रिकेटर और सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार राज्यसभा से अपने इस्तीफे को लेकर चुप्पी तोड़ दी. सोमवार को बीजेपी नेतृत्व पर जमकर हमला बोला.
  2. सिद्धू नें कहा कि उनके लिए पंजाब से बड़ा कुछ नहीं है. पंजाब उनका घर है, लेकिन उन्हें दिल्ली से ऑर्डर आया कि पंजाब से दूर रहो. सिद्धू ने कहा कि इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.
  3. आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने का सवाल टालते हुए सिद्धू ने कहा कि जहां भी पंजाब का हित होगा, वह वहां खड़े मिलेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी छोड़ने को लेकर भी कुछ नहीं कहा.
  4. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें पंजाब की बजाय कुरुक्षेत्र और फिर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ने को कहा गया. उन्होंने कहा कि वह अपने लोगों को धोखा नहीं दे सकते.
  5. नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों ही पार्टी नें से नाराज होकर राज्यसभा से इस्तीफा दिया था, उनकी आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें थी ।

By – Mohit Grover

#Sidhu #Punjab #BJP #Rajyasabha #5Thingssomething

अब रेलवे में भी मिलेगा मनोरंजन, जल्द सुनेंगे रेलवे में एफएम !

  1. भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों को एक नई सौगात देने जा रहा. रेल में सफर के दौरान यात्री जल्द ही एफ एम रेडियो भी सुन पाएंगे.
  2. भारतीय रेल सफऱ के दौरान रेडियो की सेवा देने के लिए ‘ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट’ की सेवा शुरू करेगा. यात्रियों के मनोरंजन के साथ-साथ आपातकाल के समय भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
  3. फिलहाल इसकी शुरुआत 1000 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ की जाएगी, जिसमें प्रीमियर ट्रेने भी शामिल होंगी. रेडियो पर यात्री केवल गाने ही नहीं सुनेंगे, बल्कि हर घंटे ट्रेन से जुड़ी जानकारी भी ले सकेंगे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने 2016-17 के बजट भाषण में इस सेवा को शुरु करने के लिए एफ एम रेडियो को न्योता दिया था.
  4. जोक्स के अलावा, एस्ट्रोलॉजी और सामान्य ज्ञान, भारतीय रेल का इतिहास और प्रमुख गतिविधियों की जानकारी देना भी रेल रेडियो सर्विस का हिस्सा होगा.
  5. रेल मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने कहा है कि हम कुछ प्रमुख एफ एम रेडियो के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों को मनोरंजन के साथ-साथ सूचना भी मुहैया कराई जा सके.

By – Mohit Grover.

#IndianRailway #FM #SureshPrabhu #MakeInIndia