केजरीवाल पर फिर जूते से हमला, पढिये 5 पूर्व बडे हमले के बारे में –

watchdog_16863_146020375525_650x425_040916054141.jpg

(PC- http://aajtak.intoday.in/)

  1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा में एक बार फिर हंगामा हुआ है. शनिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन पर जूता फेंका गया. जूता फेंकने वाला आम आदमी सेना का कार्यकर्ता वेदप्रकाश शर्मा है. जूते के अलावा केजरीवाल की ओर सीडी भी उछाली गई. आम आदमी पार्टी ने इस घटना के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.
  2. लुधियाना में गाड़ी पर हमला
    इसी साल फरवरी में पंजाब के लुधियाना में केजरीवाल की कार पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया. जिससे कार का सामने वाला शीशा टूट गया.
  3. 27 दिसंबर 2014: दिल्ली में रैली के दौरान एक लड़के ने केजरीवाल पर पत्थर मारा. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई, 26 दिसंबर 2014: दिल्ली में रैली के दौरान उन पर अंडे फेंके गए
  4. ऑटो ड्राइवर ने रैली के दौरान मारा थप्पड़
    2014 लोकसभा चुनावों में दिल्ली में रोड शो के दौरान केजरीवाल को एक ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारा. केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति अपने हाथ में एक माला लिए हुए था. उसने एक जीप पर सवार केजरीवाल को पहले माला पहनाई फिर उसके बाद उन्हें थप्पड़ मार दिया.
  5. वाराणसी में केजरीवाल पर फेंके अंडे और स्याही
    2014 लोकसभा चुनावों के दौरान ही वारासणी में केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं पर अंडे और स्याही फेंकी, 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला किया गया. इस हमले में उस गाड़ी के शीशे टूट गए हैं जिसमें केजरीवाल सवार थे.                                                                                    #Kejriwal #Shoes #Modi #Delhi #AAP #DelhiGovt.